जालंधर (ens): भारत और पाकिस्तान मे युद्धविराम की घोषणा के बाद DC Himanshu Aggarwal ने आपत्कालीन हालातो मे दिये गए निर्देशों को रद्द कर दिया है। जिले मे हालात सामान्य इसलिए शहरवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। डीसी ने सहयोग के लिए जिला निवासियों और मीडिया का धन्यवाद व्यक्त किया है।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा पंजाब सरकार की ओर से हर परिस्थिति में जिला निवासियों के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अब हालात सामान्य होने के बावजूद अधिकारी आम लोगों को हर प्रकार का सहयोग और सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस दौरान उन्होंने निष्ठापूर्वक सेवाएं निभाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की भी प्रशंसा की।