फिरोजपुरः पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे ड्रोन हमलों के चलते प्रशासन हाई अर्ल्ट हो गया है। बीती रात फिरोजपुर में रिहायशी इलाके में ड्रोन के गिरने से हुए नुक्सान के चलते प्रशासन ने और अधिक सजगता बरतनी शुरू कर दी है जिसके चलते पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी है और पुलिस वाहन लगाकर लोगों से अपनी दुकानें बंद कर अपने घर जाने को कह रहे हैं। फिरोजपुर में दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। पाकिस्तान की ओर से फिरोजपुर पर लगातार ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर दुकानें बंद कर दी गई हैं।
बताया जा रहा है कि देर रात के बाद आज सुबह पाकिस्तान ने एक और ड्रोन हमला किया जिसे सेना ने मार गिराया। इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया। अब जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, लोग अपनी दुकानें बंद रखेंगे। पंजाब पुलिस के वाहन बाजारों में लोगों से अपनी दुकानें बंद कर घर जाने की अपील करते देखे गए। पुलिस अधिकारी मेजर सिंह ने बताया कि लोगों को प्रशासन का सहयोग करते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए क्योंकि ये गाइडलाइन लोगों को ही सुरक्षित रखने के लिए है।
दुकानदार रोशन लाल व राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस के आदेशों पर हम दुकाने बंद करके घरों को जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन के साथ है और जो भी गाइडलाइन आएगी उसकी पालना करनी जरूरी है।
