पंचकूला: सेक्टर-5 में देर रात तीन अज्ञात युवकों ने होटल के वेटर के साथ लूटपाट की। लूटपाट करने के बाद उन्होंने वेटर पर चाकू से हमला किया जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। घायल वेटर की पहचान ब्रिजेश रावत के तौर पर हुई है। वह सेक्टर-5 में स्थित रबाब सनाम होटल में काम करता है। फिलहार उसको जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है परंतु उसकी हालत काफी नाजकु बताई जा रही है।
घायल वेटर के रिश्तेदार कमल सिंह रावत ने पुलिस को शिकायत कर दी। कमल सिंह रावत चंडीगढ़ होमगार्ड में कुक के तौर पर काम करता है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह घटना 4 अक्टूबर की रात करीबन 11:30 बजे की है। इस दौरान ब्रिजेश अपना काम खत्म करके होटल से घर वापिस आ रहा था। जैसे ही वह सेक्टर-5 में ओरुबा होटल के पास बने हुए पार्क के नजदीक पहुंचा तो वहां पर पहले से ही तीन युवक खड़े थे।
आरोपियों ने ब्रिजेश को रोक लिया और उसको चाकू दिखाया। चाकू दिखाते हुए उन्होंने ब्रिजेश से पैसे और मोबाइल मांगे। जब ब्रिजेश ने इसका विरोध किया तो तीनों युवकों ने उसके साथ चाकू के साथ हमला कर दिया। युवकों ने उसकी छाती, पेट और जांघ पर कई बार वार किए। इसके बाद घायल वेटर को सड़क पर छोड़कर उसका मोबाइल और पर्स छिनकर फरार हो गए।
वेटर ब्रिजेश किसी तरह से भागकर पार्किंग तक पहुंचा। वहां पर कुछ लोग पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने उसको सेक्टर-6 के जनरल अस्पताल में पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जीएमसीएच चंडीगढ़ में रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी फुटेज देख रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा पाए।