चंबाः हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। प्रदेश के निचले हिस्सो में बारिश जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की जा रही है। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। प्रदेश में आगामी 2 दिन भी मौसम खराब रहेगा और कांगड़ा चंबा में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है राजधानी शिमला सहित अधिकतर क्षेत्रों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है।
अक्टूबर महीने में शुरुआत में जहां काफी कम बारिश या बर्फबारी देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार अक्टूबर महीने के शुरुआत के 5 दिन में ही 18 मिलीलीटर बारिश ज्यादा हुई है। मौसम वैज्ञानिक शोभित कटयाल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विकशॉप सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बीते दिन कांगड़ा चंबा में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि लाहुल स्पीति में भी बर्फबारी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की कमी आई है। जबकि कुछ हिस्सों में 5 से 7 डिग्री तक तापमान कम हुए है। प्रदेश में 8 अक्टूबर तक बारिश के दौरान जारी रहेगा जबकि 9 अक्टूबर से मौसम बिल्कुल साफ होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में ज्यादा बारिश नहीं होती है लेकिन एक से पांच अक्टूबर के बीच प्रदेश में 5 मिलीलीटर तक बारिश होती थी लेकिन इस दौरान 18 मिलीलीटर बारिश हुई है जोकि 244 मिलीलीटर ज्यादा है।
दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य में जल्द सर्दी के आगमन को लेकर भी चिंता ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का असर फ़िलहाल हिमाचल झेल रहा है। वह पहले ही इस संबंध में केंद्र सरकार से भी बात कर चुके हैं। वहीं काफी तादात में पर्यटक भी इन दोनों शिमला में घूमने पहुंचे हैं। बारिश और बर्फ़बारी होने से ठंड में इजाफा हुआ है। शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर पर्यटक ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि वह शिमला घूमने आए थे और यहां पर मौसम काफी ज्यादा ठंडा हो चुका है।