जालंधर, ENS: गायक नछतर गिल का मजाक उड़ाने को लेकर मामले में तूल पकड़ लिया। दरअसल, मास्टर सलीम, युवराज हंस और रोशन प्रिंस की एक रियलिटी शो के शूट के दौरान सिंगर नछतर गिल का मजाक उड़ाने की वीडियो सामने आई थी। वीडियो के वायरल होने के बाद गायक नछतर गिल ने इस पर नाराजगी जताते हुए वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था। जिसके बाद आज सुबह गायक मास्टर सलीम ने सोशल मीडिया के जरिए पहले गायक नछतर गिल से माफी मांगी और कहा कि वह उनके पिता के बराबर है।
ऐसे में वह कभी उनका मजाक उड़ाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। इस घटना के बाद अब गायक रोशन प्रिंस और गायक युवराज हंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है। गायक रोशन प्रिंस ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उनका नछतर गिल के मन को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि वह हमारे बड़े भाई और उस्ताद है। रोशन प्रिंस ने कहा कि पहली शिक्षा ही उनकी बड़े भाईयों का सम्मान करने का है। उन्होंने कहा कि अंजाने में जो गलती हुई उसके लिए वह काफी शर्मिंदा है, कोशिश करेंगा कि आगे से ऐसी गलती दोबारा ना हो। रोशन प्रिंस ने कहा कि वह गायकी में उनका मुकाबला कभी नहीं कर सकता।
वहीं दूसरी ओर युवराज हंस ने नछतर गिल से माफी मांगी और कहा कि वह जिंदगी में कभी नहीं सोच सकता कि वह उनके मन को ठेस पहुंचाए। युवराज ने कहा कि वह मस्ती में थे और उन्होंने नछतर गिल के मन को ठेस पहुंचाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। युवराज ने कहा कि वह उनके गानों को सुन सुन कर उसने गाना सीखा है।
युवराज ने कहा कि देर रात भी उसकी नछतर गिल से बात हुई थी। इस दौरान नछतर ने कहा कि वह उनके बच्चों जैसा है, ऐसे में वह इस बच्चे को माफ कर दें। गायक ने कहा कि वह सुपने भी उनकी गायकी और म्यूजिक का मजाक उड़ाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। गायक ने कहा कि अगर उनसे गलती हुई है तो वह उनके सामने हाथ जोड़ कर माफी मांगता है। युवराज ने कहा कि वह जल्द उनसे मिलकर भी माफी मांगेगे।
