लुधियानाः जालंधर से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए जाने का मामला अभी थमा नहीं हैकि अब कांग्रेस के पंजाब प्रधान व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के लुधियाना में गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए। जहां लोगों द्वारा कहा जा रहा हैकि राजा वडिंग कहां है, दूसरी ओर नारा दिया जा रहा है कि वह गुमशुदा है। जिले बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर हाथ में लेकर कहा जा रहा हैकि पिछले कई महीनों से राजा वड़िंग लुधियाना में नहीं लौटे।
उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग ने सांसद बनने से पहले लुधियाना के लोगों से वादा किया था कि वे लुधियाना में अपना घर बनाएंगे, लेकिन अब तक लुधियाना के लोगों को उनका घर नहीं मिला है और उनके घर का पता भी किसी को पता चल पाया है। भाजपा नेता कपिल कत्याल ने कहा कि लोगों ने राजा वडिंग को भारी मतों से जीत दर्ज करवाकर सांसद बनाया था, लेकिन पिछले 10 माह से उनका किसी को नहीं पता है। वहीं भारत भूषण आशू को लेकर कहा कि हाल ही में उनका बयान सामने आया था, लुधियाना का सांसद ड्रामेबाज है और वह ड्रामे कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर उपचुनाव का उम्मीदवार राजा वडिंग को ड्रामेबाज कह रहा है तो वह सच बता रहा है। वहीं अमृता वडिंग सहित परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान लोगों को घरों में जाकर राज वडिंग के हक में वोट मांगे थे। लेकिन अब उनके परिवार का शहर में आना तो दूर राजा वडिंग खुद भी शहर में दिखाई नहीं दे रहे है। भाजपा नेता ने कहा कि राजा वडिंग बताए कि पिछले 10 माह में उन्होंने कितने नींव पत्थर रखे है और कितने लोगों के काम करवाए है, वहीं कितने धरना प्रदर्शन में वह शामिल हुए है।