अमृतसरः पंजाब भर में ऑपरेशन सतर्क के तहत औचक चैकिंग की गई। इस दौरान देर रात डीजीपी गौरव यादव देर रात 10 बजे जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने सड़कों पर लगे नाकों की चैकिंग की। जिसके बाद डीजीपी गौरव यादव अमृतसर की सड़कों पर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों की डीजीपी ने खुद चेकिंग की। इस दौरान गोल्डन गेट रेलवे स्टेशन और छेरहटा पुलिस थाने के बाहर लगे नाकों पर की गई डीजीपी पंजाब द्वारा चेकिंग की गई। दरअसल, अब पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन सतर्क शुरू किया गया है।
मीडिया से बात करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन सतर्क शुरू किया गया है, जिसके तहत वे नाकों पर जाकर चेकिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से पुलिस को बड़ी कामयाबियां मिली हैं और पुलिस द्वारा बड़े नशा तस्करों पर नकेल कसी गई है और जो पुलिस द्वारा एंटी ड्रोन सिस्टम शुरू किया गया था, वह भी काफी कारगर साबित हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पंजाब वासियों का भी सहयोग मांगते हैं कि युद्ध नशों के खिलाफ पंजाबवासी भी उनका सहयोग करें ताकि पंजाब में नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।
उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए वे बॉर्डरों पर करीब 2100 कैमरे भी लगाएंगे ताकि नशा तस्करों पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके। पुलिस अधिकारी द्वारा पकड़ी गई हेरोइन के मामलों पर डीजीपी ने कहा कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह पुलिस का ही मुलाजिम क्यों न हो। डीजीपी पंजाब आज अमृतसर के नाकों को चेक करने के बाद सरहदी गांवों में की जा रही चेकिंग का जायजा लेने के लिए गांवों में भी गए। उन्होंने पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रबंध को खुद देखा और पुलिस अधिकारियों व जवानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप देश विरोधी ताकतों के लिए दहशत का प्रतीक बनें और लोगों के साथी बनकर इस लड़ाई में जीत प्राप्त करें।