बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट जारी है। Sensex और Nifty अपना ऑल टाइम हाई लेवल टच करने के बाद पिछले सप्ताह से लगातार लुढ़क रहे हैं। लेकिन दोनों प्रमुख सूचकांक वीरवार को भी सपाट खुले और शुरुआती कारोबार में हरे रंग पर दिखे। अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ने प्रमुख उधार दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करके उन्हें 3.5% से घटाकर 3.25% कर दिया। इसके चलते शुरुआती कारोबार में भारतीय टेक शेयरों में बढ़त देखने को मिली। एनएसई निफ्टी 50 ने 4.4 अंक या 0.02% की बढ़त के साथ 25,762 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स ने 46 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 84,437 पर शुरुआत की।
ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का IPO देगा दस्तक
ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO कल यानी 12 दिसंबर को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 10,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल होगा। जिसमें प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी हिस्सेदारी का 9.9% हिस्सा बेच रही है।
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 6 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹2,165 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको ₹12,990 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।