नई दिल्ली: गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है हालांकि यह खबर फेक निकली है। धमकी मिलने के बाद पूरे हाईकोर्ट की जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बता दें कि इस साल जून के बाद से गुजरात हाईकोर्ट को मिली तीसरी बम की धमकी थी। इस मामले की जानकारी देते हुए सोला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के.एन, भुकां ने बताया कि सोमवार सुबह गुजरात हाईकोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर एक अनजान व्यक्ति की ओर से ईमेल भेजा गया। इस ईमेल में यह दावा किया गया था कि अहमदाबाद के सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर स्थित कोर्ट की इमारत में आरडीएक्स रखा हुआ है।
Read in English:
Gujarat High Court Receives Bomb Threat, Police Confirm Hoax
भुंका ने आगे कहा कि – कोर्ट के अधिकारियों को जैसे ही धमकी के बारे में पता चला तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को बताया। पुलिस डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्कवाड मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यवाही को रोके बिना ही हाई कोर्ट के परिसर की सभी इमारतों की जांच शुरु कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस परिसर ने सभी इमारतें, चैंबरों के साथ-साथ खड़ी और आने वाली कारों को भी पूरी तरह जांच की परंतु परिसर में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
गुजरात हाईकोर्ट को तीन महीने में चौथी बार ऐसा धमकी भरा ईमेल मिला है। 20 अगस्त को भी ऐसी ही धमकी मिली थी जिसके बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता समेत सभी टीमें गुजरात हाईकोर्ट में पहुंची थी हालांकि उन्हें भी इस दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।
इससे पहले 24 जून को भी गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इससे पहले 9 जून को गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में तत्कालीन जोन-1 प्रभारी डीसीपी सफीन हसन ने बताया कि गुजरात हाईकोर्ट के ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद कलेक्टर और पुलिस कमिशनर ने हाईकोर्ट को दौरा भी किया था।
दिल्ली हाईकोर्ट को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले 12 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद वकीलों और जजों में दहशत फैल गई जिससे कार्यवाही अचानक रोकनी पड़ी थी। यह अफरा तफरी एक ईमेल के बाद फैली जिसमें कोर्ट प्रशासन को हमले की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद पुलिस और बाकी एजेंसियों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरु कर दिया था हालांकि उन्हें भी इस दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला।