काउ सेंचुरी में विधायक भुट्टो ने की पूजा अर्चना
ऊना/ सुशील पंडित : कुटलैहड़ विस क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र भुट्टो विधायक बनने के बाद पहला जन्म दिवस कुटलैहड़ की जनता एवं समर्थकों ने बहुत बेहतर रूप से मनाकर बधाइयां दीं। 13 सितंबर को सुबह 6 बजे विधायक भुट्टो के निवास स्थान गांव तुतडू में कैप्टन प्रीतम, ठाकुर किशोरी ,मिंटू हटली, खुल्लर, जीवन सोनी, प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा आदि दर्जनों समर्थकों ने ढोल ओर पटाखों की खनक में केक काटकर विधायक को जन्म दिवस की बधाइयां दी। फिर 8 बजे विधायक रेस्ट हॉउस बंगाणा पहुँचें ओर बंगाणा रेस्ट हाउस में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने अपने विधायक को जन्म दिवस की बधाई दी। विधायक 9 बजे बंगाणा रेस्ट से राधा कृष्ण गौसदन डुमखर पँहुँचे ओर गौमाता की पूजा अर्चना करके राधा कृष्ण मन्दिर डुमखर गौसदन में माथा टेका एवं आशीर्वाद लिया। विधायक देवेन्द्र भुट्टो के जन्म दिवस को बड़ा और ऐतिहासिक बनाने के लिए जगह जगह समर्थक स्वागत व जन्म दिवस की बधाइयां दे रहे थे। उन का विधायक बनने के बाद यह पहला जन्म दिवस था और कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर कोने से समर्थक थानाकलां पहुंच कर अपने विधायक को जन्म दिवस की बधाइयां दे रहे थे।