पक्की सड़क को बुजुर्ग मुख्तयार सिंह ने किया लोकार्पित
ऊना/सुशील पंडित: हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजावर के ग्रामीणों ने अपनी निजी भूमि रास्ता निर्माण के लिए दान देकर पुण्य का कार्य किया है । करोड़ों की कीमत की करीब 2 कनाल भूमि सड़क निर्माण के लिए डोनेट करके दानियों ने आमजन का दिल जीत लिया है। सड़क निर्माण को लेकर पंचायत के प्रयास भी रंग लाए । पक्की सड़क को बुधवार को पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा की मौजूदगी में 90 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी मुख्तियार सिंह मनकोटिया द्वारा रिबन काट कर सड़क को लोकार्पित किया गया ।
इसी के साथ ग्रामीणों की चिरलम्भित मांग पूरी भी हो गई । मुख्तयार सिंह ने कहा कि निजी भूमि के पचड़े के चलते इस रास्ता निर्माण को लेकर उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सड़क बन जाएगी । लेकिन आज जीते जी मुझे सड़क बनने का सपना हकीकत में पूरा हो गया है।जिससे वे पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया का हमेशा के लिए आभारी रहेंगे। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया ने कहा कि जनसहयोग से गांव का विकास संभव है।
उन्होंने भूमि डोनेट करने बालों का आभार जताया और विकास की गति ओर तेज करने वायदा किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने रास्ता पक्का निर्माण के लिए पंचायत पंजावर,जिला प्रशासन व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया । उन्होंने कहा कि पंजावर में सड़क का कायाकल्प करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा।ओर सरकार के आशीर्वाद से गांव में विकास को चार चांद लग रहे हैं। उल्लेखीय है कि ग्राम पंचायत पंजावर के अथक प्रयासों से पक्का रास्ता निर्माण के लिए निजी भूमि मालिकों को राजी किया गया ।
भूमि मालिकों ने प्रधान की बात मान ली ।ओर प्रधान बदले में सड़क निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करने का वायदा किया । जिसके चलते मालिकों ने करीब 2 कनाल भूमि सड़क निर्माण के लिए दान दे दी।ओर पंचायत प्रधान सड़क निर्माण के बजट के लिए मामले को जिला प्रशासन व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष उठाया । तदोपरांत सरकार की ओर से पक्का रास्ता निर्माण के लिए 10 लाख की राशि जारी कर दी । प्रधान ने औपचारिकताओं को पूरा कर वार्ड नंबर 5 में पूर्व पेंच बलराम व गुरबख्श के घर से लेकर 300 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया । ओर तय अवधि में पक्की सड़क बन कर तैयार हो गई । जिसे लोकार्पित कर दिया गया ।