मुबंईः टीवी इंडस्ट्री के फेमस और पसंदीदा कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज अपनी पर्सनल के साथ प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। वहीं अब एक्टर जय भानुशाली और माही विज के तलाक की चर्चा फिर से तेज हो गई है। कहा जा रहा हैकि जय और माही का तलाक हो रहा है। दोनों के बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो गया है। बताया जा रहा है कि शादी के 15 साल बाद ये अलग हो रहे हैं। हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है लेकिन कथित तौर पर दोनों ने इसी साल जुलाई-अगस्त महीने में अपने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिया है और बहुत समय से अलग रह हे हैं।
साथ ही बच्चों की कस्टडी का भी फैसला हो गया है। खबर है कि माही और जय के बीच भरोसे के मुद्दे को लेकर विवाद शुरू हुआ था। सोर्स के हवाले से बताया गया कि दोनों ने इसीलिए साथ में फोटोज पोस्ट करना बंद कर दिया है। आखिरी फैमिली कोलैब जून, 2024 की नजर आ रही है। हालांकि जय और माही को अखिरी बार साथ में बेटी तारा के जन्मदिन के मौके पर देखा गया था। यहां के जो वीडियोज और फोटोज सामने आए थे, उसमें ये दोनों एक-दूसरे से दूर-दूर नजर आ रहे थे।
जय भानुशाली और माही विज की साल 2010 में शादी हुई थी। शादी के कई सालों के बाद 2017 में टीवी के फेमस कपल ने दो बच्चों को गोद लिया था, जिनका नाम राजवीर और खुशी है। बच्चों को गोद लेने के बाद साल 2019 में जय और माही के घर एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम तारा है। बता दें, जय भानुशाली और माही विज यूट्यूब पर अपने फैमिली वीडियो पोस्ट करते थे।
क्यूट फैमिली मोमेंट्स से खूब तारीफें भी बटोरते थें। लेकिन, उन्होंने कुछ समय पहले साथ में वीडियो से लेकर फोटोज पोस्ट करना बंद कर दिया, जिसके बाद से ही फैंस को सब कुछ सही नहीं होने का अंदाजा लग गया था। जय भानुशाली और माही विज का आखिरी कोलैब फैमिली पोस्ट जून 2024 में देखा गया था। वहीं, कपल आखिरी बार अगस्त 2025 में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर साथ दिखाई दिया था।