जालंधर (ens): भ्रष्टाचार और जबरन वसूली के मामले में जेल में बंद सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की तबीयत को लेकर उनके वकील ने चिंता जताई है। विधायक के वकील मुखत्यार मोहम्मद ने बताया कि बीती रात को उन्हें हार्ट की शिकायत हुई थी। जिसके बाद विधायक अरोड़ा शाम को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें अमृतसर के मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया।
वकील मुख्तयार मोहम्मद ने आरोप लगाया कि बिना इलाज के उन्हें देर रात को वापिस जालंधर के थाना कैंट में ले आए। उन्होंने कहा कि उनके क्लाइंट की तबीयत ज्यादा खराब है। जिसको लेकर उन्होंने विधायक की सेहत के लिए सही इलाज की मांग की हैं।
उन्होंने कहा कि जिस रमेश आरोपी के कहने पर पहले 23 अगस्त को जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। उसी आरोपी पर होशियारपुर के थाना बुल्लोवाल में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें गैस टैंकर का हादसा होने से सात लोगों की मौत हो गई थी। इस आरोपी के बयान पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस द्वारा तभी प्रोडक्शन वारंट की मांग नहीं रखी बल्कि जब 3 सितंबर को हाई कोर्ट द्वारा बेल दी गई। जिसके बाद प्रोडक्शन वारंट की कोर्ट में अपील की गई।