नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल गहराता जा रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक ओर जहां केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत दिल्ली में बड़े पैमाने पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को प्रस्तावित मॉक ड्रिल से पहले दिल्ली सरकार ने स्कूलों के एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में मॉकड्रिल के तहत स्कूलों में भी नागरिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी गई है।

यह एडवाइजरी दिल्ली के गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। दूसरी ओर केंद्र सरकार के आदेशानुसार मंगलवार को मॉकड्रिल से पहले दिल्ली के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस और गोल मार्केट में विशेष गश्ती दलों की तैनाती कर दी गई है। इन इलाकों में दिन-रात सतर्कता के साथ निगरानी की जा रही है। मंगलवार को सुबह-सुबह पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने कनॉट प्लेस में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। यह कदम संभावित आतंकी हमलों की रोकथाम के दृष्टिकोण से उठाया गया है।
उन्होंने नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि वे सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी ने जानकारी दी कि पुलिस अब नियमित रूप से पैदल गश्त कर रही है। जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। यह कदम ‘सामुदायिक पुलिसिंग’ को मजबूती देने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के बीच संवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि जमीनी स्तर पर किसी भी खतरे की जानकारी तुरंत मिल सके। दिल्ली के टर्मिनल 3 एयरपोर्ट, खान मार्केट, दिल्ली कैंट के केंद्रीय विद्यालय समेत 55 स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। राजधानी के 11 जिलों में पांच-पांच स्थानों पर यह अभ्यास होगा, जिसमें स्कूल, बाजार और सरकारी दफ्तर शामिल हैं।
