ऊना/सुशील पंडित : राज्य परियोजना कार्यान्वयन ईकाई प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना शिमला से सलाहकार सुनील चंदेल ने ज़िला ऊना के पांच ब्लॉकों में चल रही प्राकृतिक खेती की गतिविधियों का जायज़ा लिया साथ ही पंचायत मॉडल के निरीक्षण किया। जिसमें उपमंडल हरोली की ग्राम पंचायत– नग्नोली, इसपुर,सैंसोवाल,रोड़ा पंचायत के किसान इशर दास,सूचा सिंह, सलाहकार सुशील से मिले व प्राकृतिक खेती पर किसानों से चर्चा की। सभी किसानों ने अपने अनुभव साझा किए और प्राकृतिक खेती से होने वाले फ़ायदे बताए।
खण्ड तकनीकी प्रबंधक अंकुश शर्मा ने बताया की हरोली की सभी पंचायतों में हर पंचायत में एक एक किसान ने 1 बिघा में मुख्य फसल गेहूं के साथ सहफ़सल के रूप में चने अलसी सरसों लगाई है जिसमें किसी भी प्रकार का रसायन,कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया गया है, इसमें किसान समय समय पर जीवामृत घन्जीवामृत खट्टीलस्सी का प्रयोग कर रहे है । इस मोके पर उपपरियोजना निदेशक, सहायक तकनीकी प्रबंधक हरोली से मोजूद रहे ।
