ऊना /सुशील पंडित:राजकीय महाविद्यालय ऊना में चल रहे प्रवेश कैंप के चौथे दिन की शुरुआत बीपी सिक्स व्यायाम एवं प्रार्थना गीत के साथ हुई। इसके उपरांत प्रवेश टेस्टिंग पेपर लिया गया।
इसके बाद हैकिंग विषय पर डॉ. शाम सिंह बैंस द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। व्याख्यान के पश्चात विद्यार्थियों को हैकिंग गतिविधि के लिए बलखालसा के जंगलों में ले जाया गया। विद्यार्थियों को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा एवं अधीक्षक कुलदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जंगल क्षेत्र में विद्यार्थियों ने बिना बर्तनों एवं सीमित संसाधनों के भोजन तैयार किया और जंगल में विभिन्न पेड़ पौधों की जानकारी ली।इस गतिविधि में चार पेट्रोल्स ने भाग लिया, जिनमें टाइगर एवं लायन पेट्रोल ने प्रथम तथा पैंथर पेट्रोल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रोफेसर बिन्नी ओहरी ने भी हैकिंग का आनंद लिया। यात्रा का समापन बनोडे महादेव में माथा टेक कर किया गया। वहीं कैंप फायर का भी आयोजन किया गया, जिसमें वंशिका एवं काजल ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर डॉ. रंजू बनोता, अनीता, कविता एवं ममता भी उपस्थित रहीं।
