अमृतसरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अर्ल्ट दिख रहा है। उनको दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 19 जनवरी को मुख्यमंत्री अजनाला विधानसभा क्षेत्र के गांव बिकरोर में एक नए सरकारी कॉलेज का शिलान्यास करेंगे, जिससे बॉर्डर एरिया के लोगों को बड़ी एजुकेशनल सौगात मिलेगी और नौजवान लड़के-लड़कियों को बहुत फायदा होगा।
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल और डिप्टी कमिश्नर अमृतसर दलविंदरजीत सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया। इस दौरान इंतजाम, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डिटेल से बातचीत की गई। डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने कहा कि प्रोग्राम के दौरान सबसे अच्छे इंतजाम किए जाएंगे।
वहीं, विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि सरकारी कॉलेज बॉर्डर एरिया अजनाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक तोहफा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने चुनावों के दौरान जो वादा किया था, वह अब पूरा हो रहा है। इस कॉलेज से बॉर्डर एरिया के लड़के-लड़कियों को बहुत फायदा होगा और बॉर्डर एरिया के युवा अच्छे अफसर बनकर देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे।
