मोहालीः जिले के गांव कुंबड़ा में दो युवकों पर कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला कर दिया गया था, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया था जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। उसकी भी इलाज दौरान मौत होने के बाद गांव में मातम का माहौल छा गया है। सुरक्षा को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस दौरान प्रशासन भी मृतकों की मदद के लिए आगे आया है। इस मौके पर एसडीएम मोहाली दमनदीप कौर भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक के परिवार को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपा। उन्होंने बताया कि मृतक एसी कास्ट से बिलोंग करता था जिस कारण एसी एक्ट के तहत उन्हें 8 लाख रुपए की राशि भी दी जाएगी। राशि का आधा हिस्सा मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथा आधा हिस्सा पर्चा दर्ज होने के बाद दी जाएगी।
वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से पोस्टमार्टम में कोई भी कोताही न बरतने की पुलिस से गुजारिश की है और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।