ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय खड्ड के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वयंसेवी अदिति नासिक( महाराष्ट्र) में आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेगी । जिला ऊना से केवल अदिति का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए हुआ है।अदिति का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय मेगा शिविरमें हुआ है जोकि राजकीय महाविद्यालय बंजार( कुल्लू) में 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 170 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
राजकीय महाविद्यालय खड से अदिति और गुरुवक्ष ने राज्य स्तरीय शिविर में भाग लिया। इस शिविर में 10 स्वयंसेवियों का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए हुआ है उनमें से अदिति भी एक है। गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय खड्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का गठन इसी सत्र में हुआ है। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अदिति का चयन महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र शर्मा ने अदिति को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए ही प्रेरित नहीं करता अपितु नया मंच भी प्रदान करता है। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती सहित नवगठित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यों की प्रशंसा की।
