मोगाः युद्ध नशेयां विरुद्ध की मुहिम के तहत पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए। इसी कड़ी के तहत मोगा पुलिस की ओर से मोगा की साधा वाली बस्ती और अन्य बस्तियों में सुबह से कास्को आपरेशन किया गया जिसकी अगुवाई पंजाब एडीजीपी शिव कुमार और मोगा एसएसपी अजय गांधी के अलावा जिले के सभी डीएसपी और एसएचओ शमिल हुए। इस मौके पर पंजाब पुलिस के 200 कर्मचारी लगाए गए, जिन्होंने नशा तस्करों के घरों की बारीकी से जांच की।
एडीजीपी शिव कुमार ने कहा कि मोगा जिले में काफी नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कुछ लोगों की प्रापर्टी पर बुलडोजर भी चलाए गए हैं। हम नशा तस्करों को चेतावनी देते हैं कि वह यां तो यह धंधा छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़ दें। उन्होंने बताया कि पंजाब से 70 प्रतिशत नशा कम हो गया है। अब वह दिन दूर नहीं जब राज्य से नशा जड़ से खत्म हो जाएगा।

