मनोरंजन: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिला चौधरी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की हाल ही में फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी रिलीज हुई है। फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला परंतु इसकी कहानी की फैंस ने काफी तारीफ की है। 52 साल की महिमा चौधरी इसमें दूसरी बार शादी करती हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि रियल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस असल में भी घर बसाने को तैयार है। हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की है।
शादी करना चाहती हैं महिमा चौधरी
एक्ट्रेस की एक बेटी हैं अरियाना चौधरी। वह उसकी काफी अच्छी परवरिश कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर वो जरुर दूसरी शादी के बारे में सोचती हैं। वो भी तब जब वो लोगों की आंखों में फिल्म देखने के बाद एक अलग उम्मीद देख रही हैं। इस बारे में चर्चा होती देख रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि भले ही उनकी पहली शादी चल नहीं पाई लेकिन उनका इस बंधन पर से विश्वास नहीं उठा है। उन्हें मौका मिला तो वो जरुर ये करना चाहेंगी परंतु इस मामले में अब भी एक अड़चन है।
‘मुझे अहसास हुआ’
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि – ‘मैंने अपने माता-पिता की लंबी शादी देखी थी और उसमें इतना प्यार था, तो मैं तलाक के बारे में सोचती ही नहीं थी। मैं जब भी किसी के डिवोर्स के बारे में सुनती थी तो मुझे लगता शायद किसी एक ने इस शादी को बचाने की उतनी कोशिश नहीं की होगी मैं इनकी जगह होती तो बहुत ट्राई करती मगर जब मुझ पर बीती तो अहसास हुआ। मैं तब उतनी मजबूत नहीं थी मगर हां मेरे पास एक सपोर्टिव फैमिली थी मेरी मां ने मुझे सपोर्ट किया मेरी नानी ने मुझे हिम्मत दी वो बोली कि ठीक है बच्चे हम पाल लेंगे’।
‘अकेले की बेटी की परवरिश’
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो शादी करना चाहती है लेकिन इसमें एक रुकावट है। वो बोली – ‘अभी तक मेरा तलाक नहीं हुआ है। मेरा डिवोर्स पेंडिंग है मगर दोबारा शादी करने के बारे में बिल्कुल सोचती हूं मैं और अब तो और ज्यादा सोच रही हूं जबसे इस फिल्म का शादी वाला फोटो वायरल हुआ है लोग मेरी दूसरी शादी की उम्मीद कर रहे हैं मैं उन लोगों में से हूं जो एक बारे में हार नहीं मानते मैं शादी के बंधन में यकीन करती हूं। मेरा मानना है कि दो लोग मिलकर जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं। ये सपोर्ट सिस्टम जरुरी होता है होना चाहिए’।
सिंगल पेरेंट होने के नाते महिमा को कई तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ा। उन्होंने कहा कि – ‘चुनौतियां होती है मगर मेरी बेटी अरियाना अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ पली बढ़ी है तो उसकी इतनी डिमांड्स नहीं होती। वो बचपन से ही समझदार और संवेदनशील है उसने मुझे कभी किसी मुश्किल परिस्थिति में नहीं पड़ने दिया’।