बालीवुडः दुर्गा महोत्सव को लेकर चर्चा में चल रहीं काजोल के ढेरों वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में कुछ ऐसा हुआ है कि काजोल तो बाल बाल बची हैं लेकिन उनको नुक्सान हो गया होगा। दरअसल दुर्गा पांडाल में काजोल सीढ़ियों से नीचे आ रहीं थीं कि तभी उनका पैर फिसल गया। इससे पहले काजोल ने खुद को तो संभाल लिया लेकिन उनका मोबाइल नीचे जा गिरा। अब ये पता नहीं चल पाया है कि उनका मोबाइल सही सलामत है या टूट गया है। उनके साथ उनकी पहन तनीषा मुखर्जी दिख रही हैं जो कि उनको सहारा देती नजर आ रही हैं। वीडियो में काजोल ने बंगाली साड़ी पहनी हुई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनको फैंस ने राहत की सांस ली है क्योंकि काजोल बाल बाल बची हैं।
दुर्गा पंडाल में Actress Kajol का फिसला पैर, बाल-बाल बची, देखें वीडियो#Kajol #bollywood #encounterbollywood #BabaSiddique #OviyaLeaked #SI_भर्ती_2021_रद्द_करो pic.twitter.com/7hq7Ac1H81
— Encounter India (@Encounter_India) October 13, 2024
