मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही है। वहीं सलमान खान एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैकि मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं, सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है।