पंजाब सरकार का एक्शन, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व जेई सस्पेंड....

पंजाब सरकार का एक्शन, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व जेई सस्पेंड....

पंजाब सरकार का एक्शन, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व जेई सस्पेंड....

बठिंडा। पंजाब सरकार की ओर से ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बठिंडा के लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखप्रीत सिंह व जेई नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सरकार की ओर से यह कार्रवाई नई बन रही सड़क के काम में लापरवाही को दिखाती एक वीडियो मिलने के बाद की गई है। जबकि सस्पेंड करने से पहले मामले में विभागीय जांच भी करवाई गई। जिसके चलते दोनों को सस्पेंड किया।

असल में जिले के गांव बंगी से सुखलधी तक नई सड़क बन रही थी। इस सड़क के बीच एक बिजली का खंबा था। जिसको साइड में नहीं किया गया। इस खंबे की किसी ने वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री को शिकायत कर दी। जिसके बाद सरकार की ओर से मामले की जांच करवाई गई। इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का कहना है कि राज्य सरकार लोगों को साफ-सुधरा प्रशासन देने के लिए काफी गंभीर है। जिसके चलते ही उक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि सस्पेंड किए अधिकारियों का अपनी सस्पेंशन के दौरान पटियाला मुख्य इंजीनियर के दफ्तर में हेडक्वार्टर होगा, जो बिना मुख्य इंजीनियर की मंजूरी के अपना हेडक्वार्टर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा ड्यूटी में की जाने वाली लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ जेई नवीन कुमार ने इस मामले में कुछ भी बताने से मना कर दिया।