शीतलपुर गौशाला में चल रही भागवत कथा
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के शीतलपुत्र स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य रोहित शर्मा ने भगवान के अवतारों का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म बढ़ता है तब तब भगवान जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा त्रेता में श्री राम के अवतार में ,द्वापर में भगवान कृष्ण के अवतार में उन्होंने आकर असुरों का वध किया। इस श्रिष्टि को अधर्म से मुक्त कराया।
उन्होंने कहा कि कलयुग में सिर्फ एक घड़ी नाम जपने से ही भगवान की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान का नाम लेने के लिए कोई भी समय नहीं होता किसी भी समय आप सच्चे मन से भगवान को याद कर सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने भजनों से सभी श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। इस मौके पर दर्शन सिंह सैणी, भाग सिंह, राज कुमार,मान सिंह, अवतार सिंह, अशोक कुमार, राम लाल, हंसराज, राम कुमार, छिंदर पाल व चिंतन कुमार मौजूद रहे।