पंचकूला: पुलिस ने ऑटो से हेरोइन सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए सेक्टर-16 के पुलिस चौंकी के जांच अधिकारी चिरंजी लाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक बुद्दनपुर गांव में हेरोइन सप्लाई करने के लिए आ रहा है।
इसके बाद सेक्टर-16 के चौंकी इंचार्ज सिंहराज और चिरंजी लाल ने सेक्टर-16 के गांव बुद्दनपुर लोहे वाले पुल के पास नाका लगाया। एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से हेरोइन मिली।
सेक्टर-16 चौंकी के इंचार्ज सिंहराज ने बताया कि जब उन्होंने युवक से गहनता से पूछताछ की। युवक ने बताया कि उसका नाम अनूप है। वह सेक्टर-17 की इंदिरा कॉलोनी में रहता है। हेरोइन सप्लाई करने के साथ-साथ वह खुद भी नशे का आदि है।
अनूप ने बताया कि वो ऑटो चलाने का काम करता है। सेक्टर-16 चौंकी इंचार्ज ने बताया कि एनडीपी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करके आरोपी को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया है। इसके बाद आरोपी को जहां से अंबाला की जेल में भेज दिया गया है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक नशा कहां से लेकर आता था और कहां-कहां पर इसकी सप्लाई करता था।