ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव कोटला खुर्द के व्यक्ति ने उस के व उसके बेटे के साथ मारपीट करने व बोरवैल की पाइप खुर्द बुर्द करने के आरोप लगाते हुए कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया है।जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना सदर ऊना में परस राम पुत्र नानक चंद गांव व डाकखाना कोटला खुर्द ने शिकायत में आरोप लगाया कि बीती 16 दिसंबर 24 व 21 दिसंबर 24 को यश पाल, सागर व अन्य
द्वारा इसके व इसके बेटे के साथ मारपीट की और इनका रास्ता बंद कर दिया तथा बोरवेल की पाइपों को तोड़ कर कहीं छुपा दिया है ।
जिस पर पुलिस ने धारा 326(a), 329(3), 191(2), 190 भा0 न0 स0 के तहत थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।