पंचकूला: सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने शातिर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 20 दिसंबर को हमें गुप्त सूत्र से एक युवक के अवैध हथियार के साथ कालका क्षेत्र के गांव कंगुवाला में मौजूद होने की सूचना मिली थी।
इसी के आधार पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में टीम ने तुरंत कार्रवाई की। टीम ने मौके पर दबिश दी और युवक को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नितिन उम्र 38 साल निवासी गांव टिपरा कालका के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कालका में ऑर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच भी शुरु कर दी गई है। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि आरोपी नितिन एक अपराधी है।
उसने 11 नवंबर को कालका रेलवे स्टेशन के पास एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा 19 नवंबर की सुबह कालका क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करके स्नैचिंग की कोशिश भी की थी। स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी पहले से ही गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस ने आज आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 3 दिन का रिमांड लिया है। रिमांड के दौरान उससे अवैध हथियार सप्लाई करने वाला गिरोह, बाकी चोरी और स्नैचिंग की वारदातों के बारे में गहराई से पूछताछ की जाएगी।
इस मौके पर पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। पुलिस की टीमें पूरी सतर्कता और प्रतिबद्धता के साथ लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।
