पंचकूला: रायपुर रानी थाना क्षेत्र में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम के द्वारा दो अवैध पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अवैध पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ-साथ पुलिस ने गोल्डी नाम के अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए क्राइम अरविंद कंबोइ ने सेक्टर 14 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम के द्वारा हथियारों की तस्करी करने के मामले में एक आरोपी गोल्डी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गोल्डी से दो अवैध पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं और पुलिस रिमांड के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जाएगी। एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर 30 के करीब आपराधिक मामले भी दर्ज हैं और आरोपी से दो अवैध पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी लंबे समय से आपराधिक मामलों में शामिल हैं और पुलिस रिमांड के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी गोल्डी से भी पूछताछ की जाएगी।