बठिंडा: जिला के थाना संगरद पुलिस ने चोरी की थार कार और अवैध पिस्तौल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजपता राम निवासी वाडवी, जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी और आर्म एक्ट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना संगरद प्रभारी परम पारस सिंह चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध थार गाड़ी इलाके में घूम रही है, जिसमें अवैध हथियार होने की संभावना है। सूचना के आधार पर चौकी पथराला के प्रभारी सुखजंत सिंह वलून ने पुलिस टीम के साथ मिलकर बठिंडा-राष्ट्रीय मार्ग पर पथराला गांव के समीप नाकाबंदी के दौरान गलत दिशा से आते हुए कार को रोककर और तलाशी ली। तो उसने से एक अवैध पिस्तौल और 20,000 रुपये की नकदी बरामद हुई और पुलिस को प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि उक्त थार कार जिरकपुर से चोरी की गई थी और आरोपी इसे लेकर राजस्थान भागने की फिराक में था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना संगरद में मामला दर्ज कर लिया है।