पठानकोट: नशे को खत्म करने के लिए पठानकोट पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कल पठानकोट पुलिस की ओर से अबरोल नगर पुल पर नाका लगाया गया था। इस नाके पर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान पैदल आ रहे दो लोगों को पुलिस ने रोक कर तलाशी ली। उनके पास से 45.12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। हेरोइन बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी मनोज ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के युद्ध नशा विरोध मुहिम के अंतर्गत उन्होंने बीते कल नाका लगाया था। इस नाके में उन्होंने जब दो राहगीरों को रोका तो उनके पास से 45.12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी ने पूछताछ में यह कबूल किया है कि 2025 में हुई सभी झपटमारी की घटनाओं को उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। उनका कहना है कि आरोपियों के अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इसके बाद अदालत से रिमांड लेकर इन्हें पेश किया जाएगा। एसपी ने बताया कि एक आरोपी पर पहले से भी स्नैचिंग के कई मुकदमें दर्ज हैं।