चंडीगढ़: अमृतसर देहात पुलिस ने Narco- Hawala के मामले मे एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरपाल सिंह के रूप मे हुई है। इस मामले की जानकारी DGP Gaurav Yadav ने अपने X अकाउंट पर देते हुए बताया कि आरोपी सीमा पार के अवैध नेटवर्क के वित्तीय संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था।
In a major blow to Narco-Hawala networks, Amritsar Rural Police arrests a key associate — Gurpal Singh, who played a critical role in managing the financial operations of the syndicate.
Recovery: ₹91 lakh in hawala money, USD 5,000, 34 Dirhams, a currency counting machine —… pic.twitter.com/h2DTIi4CxQ
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 13, 2025
पुलिस ने गुरपाल सिंह से 91 लाख रुपये, 5,000 अमेरिकी डॉलर, और 34 दिरहम बरामद किये है। इसके अलावा,नोट गिनने की मशीन भी पुलिस ने जब्त की है। पंजाब पुलिस द्वारा नार्को-फाइनेंसिंग पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।