पंचकूला: क्राइम ब्रांच 26 की टीम के द्वारा 285 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। वीरवार को करीबन 5:00 बजे सामने आई जानकारी के अनुसार सेक्टर-14 में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज दलीप सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विजय कुमार और उनकी टीम के द्वारा 285 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी स्वामी दयाल कॉलेज के पास किसी व्यक्ति को हेरोइन सप्लाई करने के लिए आया था।
क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी। नशीला पदार्थ हेरोइन कहां से लाया था और किसको सप्लाई करना था इसकी पूछताछ की जाएगी।