नई दिल्ली : अगले 2 दिन तक राजधानी भोपाल सहित इंदौर का मौसम बूंदाबांदी की वजह से खुशनुमा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बाद प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, फिलहाल 2 दिन तक बूंदाबांदी होगी। बूंदाबांदी से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमा हुआ है।
पिछले 11 दिन से बारिश नहीं होने की वजह से फसलों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। इधर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जल्द ही नए दो सिस्टम एक्टिव होने वाले हैं, 18 अगस्त के बाद प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी होगी। इस दौरान कभी धूप तो कभी छांव रहेगी।