बागपतः उत्तर भारत में घने कोहरे से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हुआ है। बागपत जिले में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान मवीकलां गांव के पास दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे पर कम दृश्यता के कारण एक के बाद एक 14 वाहन आपस में टकरा गए। अचानक हुए इस हादसे से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
कोहरे के कारण हुआ हा* दसा, 14 गाड़ियों में हुई ट* क्कर pic.twitter.com/ooKKeOq4eP
— Encounter India (@Encounter_India) January 20, 2026
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के बाद एक 14 वाहन आपस में भिड़ गए। वहीं हादसे के चलते एक कार के परखच्चे भी उड़ गए। हादसा मवीकलां गांव के पास हुआ। सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गाड़ियों में अंदर फंसे लोगों को बाहर निकला। गनीमत यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के मुताबिक, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है, ताकि यातायात को सामान्य किया जा सके। पुलिस ने बताया कि घना कोहरा और बेहद कम दृश्यता ही इस हादसे की मुख्य वजह रही।
चालक सामने की गाड़ियों को समय पर नहीं देख पाए, जिसके चलते यह सिलसिलेवार टक्कर हो गई। हादसे के बाद कुछ समय तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे में धीमी गति से चलें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट का प्रयोग करें। फिलहाल, पुलिस और हाईवे अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में भी कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ था।
नेशनल हाईवे-9 पर शहबाजपुर डोर के पास करीब 12 वाहन आपस में टकरा गए थे, जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई थी और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर भारत में जारी शीतलहर और घने कोहरे के चलते सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों और प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।