ऊना /सुशील पंडित:जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र गगरेट स्थित एक सरिया फैक्ट्री में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री परिसर में स्क्रैप उठाने के दौरान क्रेन अचानक असंतुलित होकर पलट गई। क्रेन के पलटते ही भारी मात्रा में लोहे का स्क्रैप वहां काम कर रहे मजदूरों पर जा गिरा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों ने घायलों को ऊना क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, वहीं फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई जा रही है।