मोगाः जिले में गांव कड़ाहे वाला के पास तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय कंवलजीत सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।
वहीं घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस के पास गांव फतेहउल्ला शाहवाला निवासी मृतक कंवलजीत सिंह के भाई वरिंदरजीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि उसका भाई कंवलजीत सिंह खेतीबाड़ी करता है और घरेलू काम के लिए पीर मुहम्मद गया हुआ था। जब वह वापस घर लौट रहा था तो गांव कड़ाहे वाला के पास तेज रफ्तार कैंटर ने कंवलजीत की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। थाना फतेहगढ़ पजतूर में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कारवाई शुरू कर दी गई है।