होशियारपुरः राखी के दिन सड़क हादसे की घटना सामने आई है। दरअसल, दसूहा से जालंधर जा रही एक निजी कंपनी की बस गांव पवां झिंगड़ा अड्डे के पास पास पलट गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस में करीब 35-40 यात्री सवार थे। वहीं बस पलटने के दौरान सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
राखी के दिन हुआ हादसाः Jalandhar आ रही सवारियों से भरी BUS पलटी, मची चीख पुकार #Jalandhar #BREAKING pic.twitter.com/8DVYpaBRDm
— Encounter India (@Encounter_India) August 19, 2024
बताया जा रहा है कि इस घटना में बस में बैठे कई यात्री घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल दसूहा ले जाया गया। वहीं बस पलटने से रोड़ पर भारी जाम लग गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से बस को साइड पर करवाया। हालांकि हादसा होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
