उज्जैनः मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के समीप आज बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, मालगाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतर गई। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी उज्जैन से गुना की ओर जा रही थी। हादसे में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर बिखरे डिब्बों को देखकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
रेलवे स्टेशन के पास हुआ हाद* सा, 2 हिस्सों में बंटी ट्रेन#RailwayAccident #TrainSplit #NearRailwayStation #BreakingNews #MajorIncident #RailwayNews #EmergencyAlert #LocalNews #InvestigationUnderway #PublicSafety pic.twitter.com/QfvaKW4Z3h
— Encounter India (@Encounter_India) January 24, 2026
राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन रेल यातायात कुछ समय के लिए बुरी तरह प्रभावित हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इस घटना को लेकर रेलवे ट्रैक की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। प्रारंभिक तौर पर ट्रैक में खराबी को हादसे की वजह बताया जा रहा है, हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत तकनीकी जांच के बाद ही दुर्घटना के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल मौके पर मरम्मत कार्य जारी है और परिचालन को धीरे-धीरे सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम मौके पर जाने के लिए रवाना हुई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल रेल यातायात सुचारू है और मौके पर स्थानीय रेलवे की टीम मौजूद है। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारी घटना को लेकर स्पष्ट एवं आधिकारिक जानकारी देने से बचते रहे।
हादसे के चलते कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा, जिसे धीरे-धीरे सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ट्रैक में खराबी हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच के लिए उज्जैन से रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।