महूः इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने का मामला सामने आया है। घटना में 2 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ। लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने प्राथमिक तौर पर इसकी वजह बारिश को बताया गया है। बताया जा रहा है कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे मजदूर ने इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ा। जानकारी मुताबिक, इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल नदी के पास दो सुरंगें बनाई जा रही हैं। सुरंगें बनने और हाईवे के निर्माण पूरा होने के बाद खंडवा से इंदौर जाने में लगभग ढाई घंटे समय की बचत होगी। अभी इंदौर से खंडवा जाने में साढ़े चार से पांच घंटे तक लग जाते हैं। पहली सुरंग 500 और दूसरी 300 मीटर लंबी होगी।
