इंदौरः जिले के चंदन नगर थाना क्षेत्र के अहमद नगर बाक इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां सड़क पर गिरे बिजली के तार को हटाने की कोशिश में एक नाबालिग करंट की चपेट में आ गया। यह घटना देर रात तेज बारिश और तेज हवा के कारण बिजली का तार गिरने के चलते हुई। जानकारी के अनुसार बारिश के बाद सड़क पर गिरे तार से राहगीरों को खतरा था।
बारिश के बाद हुआ हादसाः सड़क पर बिजली का तार हटाने गए नाबालिग को लगा करंट, देखें CCTV#Twitter #Video #BREAKING #SaiyaaraTrailer #FahadhFaasil #SupremeCourt pic.twitter.com/VpMFgsTV3c
— Encounter India (@Encounter_India) July 14, 2025
इसी बीच एक नाबालिग लड़का लोगों की मदद के इरादे से उस तार को हटाने की कोशिश करने लगा, लेकिन अचानक उसे जोरदार करंट लग गया और वह मौके पर ही ज़मीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। वीडियो में दिखाई देता है कि किस प्रकार नाबालिग ने तार को छूते ही बिजली का झटका खाया और वह तत्काल नीचे गिर गया। इस मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों को बिजली आपूर्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं।