मोहालीः हाईवे पर 3 वाहनों की आपस में टक्कर होने का मामला सामने आया है। घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, परन्तु वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य चलाया और रोड को दुरुस्त किया। मामले में पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, मोहाली के हाईवे पर मौजूद फ्लाइओवर पर शाम करीब 5 बजे हिमाचल रोडवेज की एक बस खराब हो गई जिसके चलते बस चालक ने बस को फ्लाईओवर पर ही खड़ा कर दिया। इसके कुछ देर बाद हरियाणा रोडवेज की बस जो तेज रफ्तार से फ्लाईओवर की तरफ आ रही थी उसके सामने अचानक हिमाचल रोडवेज की बस आ गई, परन्तु हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को कंट्रोल कर लिया और टक्कर होने से बच गया, लेकिन बस के पीछे आ रही WRV होंडा गाड़ी कंट्रोल न कर पाई और वह सीथे बस से टकरा गई।
इन्ही के पीछे एक महिंद्र पिकअप भी आ रहा थी, जो पीछे से होंडा गाड़ी से टकरा गया। वहीं यह यही नहीं थमा, इनके पीछे से आ रहा एक कैंटर पेट्रोल या डीजल भरा हुआ था, उसकी भी पिकअप से टकर हो गई। इसके चलते एक के बाद एक तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। फिर चालकों ने पीछे आ रही ट्रेफिक को रोका और मौके पर पुलिस को सूचित किया। कुछ लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं जानकारी देते कैंटर चालक दीपक ने बताया कि वह तेल लोड करके पानीपत से कांगड़ा की ओर जा रहा था कि यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि गाड़ी की स्पीट कम होने के चलते कैंटर कंट्रोल हो गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना में जानी नुक्सान का बचाव रहा, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा शुरू कर दी है।