काठमांडूः नेपाल के झापा ज़िले स्थित भद्रपुर हवाई अड्डे पर देर रात बड़ा विमान होने से हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार काठमांडू से भद्रपुर जा रही Buddha Air की फ्लाइट संख्या 901 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। इस दौरान विमान में सवार सभी 51 यात्री और 4 क्रू सदस्य मौजूद थे। घटना में सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एक तकनीकी दल के साथ राहत दल को काठमांडू से दूसरे विमान से भद्रपुर भेजा गया।
अधिकारियों के मुताबिक यह घटना लैंडिंग प्रक्रिया के दौरान हुई। नेपाल पुलिस ने बताया कि विमान के रनवे से फिसलने के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नेपाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, काठमांडू से झापा के चंद्रगढ़ी (भद्रपुर) हवाई अड्डे की ओर जा रहा बुद्ध एयर का विमान रनवे से फिसलकर लगभग 200 मीटर दूर बड़े से नाले में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद, सुरक्षा एजेंसियों, हवाई अड्डा प्रशासन और बचाव कर्मियों की मदद से चालक दल के सदस्यों सहित सभी 55 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। झापा के सीडीओ वसुदेव घिमिरे ने मामले की पुष्टि करते हुए विमान हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर फैली भ्रांतियों को दूर करने को लेकर रिलीज जारी की। जिसमें उन्होंने विमान में सवार सभी यात्री समेत चालक दल के सदस्यों के पूरी तरह सुरक्षित होने की बात कही।
बुद्धा एयर की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि काठमांडू से उड़ान भरने वाला विमान 9N-AMF भद्रपुर एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से बाहर चला गया। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि विमान में सवार सभी यात्री और चारों क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने कहा है कि रनवे, विमान और मौसम की स्थिति से जुड़े सभी पहलुओं की गहन तकनीकी जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल किसी तकनीकी खराबी या मानवीय चूक की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।