फगवाड़ा: रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दादर गाड़ी में सवार एक दिव्यांग यात्री बाथरूम जाने के लिए ट्रेन से उतरा था। गाड़ी का स्टेशन पर लगभग दस मिनट रुकना तय था। इसी दौरान वापस चढ़ते समय वह संतुलन खो बैठा और पटरी पर गिर गया। तभी ट्रेन ऊपर से गुजर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच अधिकारी एएसआई शरनजीत सिंह ने बताया कि मृतक पटियाला का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ अमृतसर श्री दरबार साहिब दर्शन के लिए जा रहा था। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फगवाड़ा सिविल अस्पताल भेज दिया है।