मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा हादसा हो गया। जहां चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। वहीं जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार ये लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए यात्रा कर रहे थे।
रेलवे स्टेशन पर हुआ हा/दसाः ट्रेन से कटकर लगभग आधा दर्जन लोगों की मौ*त, देखें वीडियो#TrainAccident #RailwayStationTragedy #BreakingNews #IndianRailways #PunjabNews #TrainMishap #AccidentUpdate #RailwayNews #ViralVideo pic.twitter.com/4WlWKQtnsB
— Encounter India (@Encounter_India) November 5, 2025
बताया जा रहा है कि 6 यात्री गलत दिशा में उतरने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों ने ट्रेन से उतरते समय दिशा का ध्यान नहीं रखा और वे ट्रैक पर आ गए। ट्रेन के आते ही वे उसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और रेलवे प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
घटना के बाद स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और दुर्घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से रेलवे ट्रैक के पास चलने से बचने की अपील की है। यह घटना कार्तिक पूर्णिमा के दौरान यात्रियों के लिए बड़ा झटका बन गई है।