ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 बॉयज़ एंड गर्ल्स एथलेटिक मीट धर्मशाला में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में वशिष्ट पब्लिक स्कूल, ऊना के कक्षा छठी के प्रतिभाशाली विद्यार्थी आरव चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं जिला का नाम रोशन किया। आरव ने अपनी शानदार गति और दृढ़ संकल्प के बल पर 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल तथा 100 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
इस प्रदर्शन के आधार पर आरव चौधरी का चयन आगामी नेशनल एथलेटिक मीट के लिए हुआ है, जो इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित की जाएगी। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने इस सफलता पर आरव को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि आरव की यह उपलब्धि निरंतर मेहनत, अनुशासन और विद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे खेल प्रशिक्षण का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और जिला ऊना का प्रतिनिधित्व करेंगे।