ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना के बी.बी.ए. और बी. सी.ए. विभाग द्वारा नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत के लिए ‘आरंभ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्राचार्या डा.मीता शर्मा ने किया। बी. सी. ए. विभाग के समन्वयक डा० मदन लाल ने नये विद्यार्थियों का स्वागत किया। कालेज प्राचार्या डा. मीता शर्मा ने विद्यार्थियों को कालेज परिवार का हिस्सा बनने पर बधाई दी और विद्यार्थियों को शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भांगड़ा, गिद्धा गुजराती डांस प्रस्तुत किया। नये विद्यार्थियों को बी. बी. ए. और बी. सी. ए विभागों द्वारा पिछले वर्ष की विभिन्न गतिविधियों की प्रस्तुति करवाई गई। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो पुनीत प्रेम, प्रो. सुरेश कुमार, डा संजय वर्मा, प्रो. शशि कंवर, डॉ ० सतपाल, प्रो रविन्द्र डोगरा, डा पवित्रा, डा. रंजू बनोता,डा. मोनिका व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
‘कार्यक्रम में प्रो अंजलि कौंडल, प्रो. विजय कुमार, प्रो. किरण बाला, प्रो. रिचा शर्मा। प्रो मोनिका रायजादा, प्रो अनु शर्मा, प्रो. पूजा, प्रो. विकास, प्रो वन्दना और प्रो. गुरप्रीत उपस्थित रहे। बी. बी. ए. विभाग के समन्वयक डा शाम सिंह बैंस ने कालेज प्राचार्या और अन्य अध्यापक गणों का स्वागत किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सबको बधाई दी और शुभ कामनाएं दी।