जालंधर, ENS: शास्त्री मार्किट चौक में आप पार्टी ने भाजपा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आप पार्टी ने भाजपा पर गैंगस्टरों को बढ़ावा देने के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा कि आप पार्टी की सरकार व्यापारियों के साथ है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अबोहर में संजय वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया।
मोहिंदर भगत ने कहा कि आज आप पार्टी की ओर से पंजाब भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन दिल्ली के भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा एनकाउंटर किए जाने का विरोध किया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहाकि भाजपा नेता ने कहा कि आरोपियों का एनकाउंटर निंदनीय है। आप पार्टी की सरकार ने 2 दिन में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जबकि गुजरात में भाजपा गैंगस्टरों को पनाह दे रही है।
पंजाब में अकेली मान सरकार है जो गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मोहिंदर भगत ने कहा कि अगर कोई व्यापारियों के साथ धक्का करेंगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में अमन शांति को किसी को भंग नहीं करने दिया जाएगा। मोहिंदर भगत ने कहा कि व्यापारियों की जानमाल की रक्षा करना आप पार्टी का फर्ज है। वहीं भाजपा द्वारा प्रदर्शन किए जाने पर मोहिंदर भगत ने कहा कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गैंगस्टरों का समर्थन कर रही है। यह पंजाब के व्यापारियों का विरोध कर रहे है। मोहिंदर भगत ने कहा कि आने वाले समय में पंजाब से गैंगस्टरवाद को खत्म कर दिया जाएगा।
वहीं इप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरमैन राजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा कि सीएम भगवंत की अगुवाई में गैंगस्टरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन भाजपा गैंगस्टरों का समर्थन कर रही है। मान सरकार ने अबोहर में व्यापारी की हत्या के मामले में 2 दिन में कार्रवाई करते हुए गैंगस्टरों का एनकाउंटर करके परिवार को इंसाफ दिलाया। लेकिन भाजपा इसका विरोध करने पर अड़ी है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी है।
वहीं पवन टीनू ने कहा कि मान सरकार जब से सत्ता में आई है तभी से गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेलों में बंद गैंगस्टरों की सेवा भाजपा कर रही है। इस दौरान टीनू ने आरोप लगाए है कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित गैंगस्टरों को पनाह दे रही है। उन्होंने कहा कि साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की सेवा की जा रही है।
भाजपा पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। वहीं मनोरजंन कालिया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वहीं गैंगस्टर है जिन्होंने कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक करवाया था। वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि था कि अभी ग्रेनेड 50 ओर फटने बाकी है। इसका मतलब बाजवा को पता था कि अभी ओर घटनाएं होनी बाकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस आज एक होकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।