मोहालीः आम आदमी पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बैंस द्वारा ईओ नगर परिषद खरड़ पर भड़कने का मामला सामने आया है। इस दौरान बैंस ने ईओ पर कई आरोप लगाए। दरअसल, जिला युवा अध्यक्ष ईओ द्वारा उनका फोन न उठाने के चलते गुस्सा थे जिसके चलते वह अन्य जिला अध्यक्षों के साथ ईओ नगर परिषद खरड़ के दफ्तर में पहुंचे। उनके साथ एससी विंग के जिला प्रधान और यूथ विंग के जिला प्रधान मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनको लोगों की समस्या का हल करने के लिए नुमाइंदे चुना है और अगर अधिकारी नुमाइंदों की बातें ही नहीं सुनेंगे तो लोगों की बातें कैसे सुनेंगे और उनकी समस्याएं कैसे हल होंगी। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई लोगों से सुना है कि ईओ कहते हैं कि मैने पैसे देकर नौकरी हासिल की है और मै ऐसे ही पैसे पूरे करूंगा। बैंस ने कहा कि इन्ही ऑफिसरों की वजह से पार्टी बदनाम हो रही है। अगर लोगों के काम ही नहीं होंगे तो वह पार्टी से कैसे जुड़ेंगे। उन्होंने भारी गुस्सा जताते हुए ईओ पर भड़ास निकाली। वहीं इस घटना के वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें जिला प्रधान बहस करते नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर ईओ ने कहा कि उनके पास जिला प्रधान का नंबर नहीं था। आप नंबर नोट करवा दो। उनके साथ जरूर को-आपरेट किया जाएगा।