अमृतसर: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता मनजींदर सिंह सिरसा के विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज अमृतसर के भंडारी पुल पर जोरदार रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ विधायक डॉ. अजे गुप्ता और डॉ. इंद्रबीर सिंह निजर ने किया। प्रदर्शनकारियों ने सिरसा के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार पर गैंगस्टरों को संरक्षण देने और फर्जी मुठभेड़ करवाने का आरोप लगाया था। आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि सिरसा के आरोप न केवल बेबुनियाद हैं, बल्कि यह पंजाब की अस्मिता पर हमला है।
डॉ. अजे गुप्ता ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों की जड़ें पूर्ववर्ती सरकारों – कांग्रेस और अकाली दल – की विफल नीतियों से जुड़ी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं दलों के कार्यकाल में अपराधियों को पनाह मिली और अब आम आदमी पार्टी की सरकार उन पर सख्त कार्रवाई कर रही है। डॉ. इंद्रबीर सिंह निजर ने कहा कि यह प्रदर्शन किसी तरह की अव्यवस्था फैलाने के लिए नहीं, बल्कि संवेदनशील मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए किया गया था। उन्होंने चेताया कि जो लोग गैंगस्टरों को राजनीतिक समर्थन दे रहे हैं, उनसे जनता को सावधान रहने की जरूरत है। आप नेताओं ने भाजपा से अपील की कि वह पंजाब में समाज विरोधी तत्वों को सहारा न दे और राज्य की शांति व्यवस्था को भंग करने वाले बयानों से परहेज करे।